Bread chat recepie ( ब्रेड चाट रेसिपि ) टेस्टी ब्रेड चाट!bread chaat, bread chatti pathiri, bread chats, bread chutney, bread jhatpat recipe, bread chatpata nasta, bread chaat banane ka tarika, bread chaat banane ki vidhi, bread chaat banane ki recipe, bread chaat masala
ब्रेड चाट की रेसिपि ब्रेड चाट बहुत ही सरल और बनाने में बहुत ही आसान है। यह उन स्नैक्स में से एक है जिसे आप आसानी से उपलब्ध सामग्री के साथ बना सकते हैं। शाम को जब आपको कुछ चटपटा खाने का मन करे तो, आप ब्रेड चाट भी बना सकते हैं। ब्रेड चाट बनाने के लिए सामग्री * Ingredients need for bread chat recepie ब्रेड स्लाइस- 5 टोस्टेड गाढी दही- 1 कप नमक- स्वादअनुसार देसी घी- 1 चम्मच मिर्च पाउडर- 1/2 चम्मच हरी मिर्च- 1 जीरा पाउडर- 1 चम्मच धनिया पाउडर- 1 चम्मच चाट मसाला- 1 चम्मच धनिया पत्ती- 2 चम्मच पुदीने की पत्ती- 2 चम्मच प्याज- 1 मध्यम आकार में कटा टमाटर- 1 मध्यम सेव और मूंगफली-गार्निश करने के लिये विधि। स्टेप 1 एक नॉन स्टिक पैन गरम करें। उस पर रखें ब्रेड स्लाइस और हल्का कुरकुरा होने तक सेंक लें। स्टेप 2 फिर उन्हे पैन से हटायें और एक मध्यम आकार के कुकी कटर की सहायता से उनमें से गोले काट लें और बचा हुआ ब्रेड रख दें। स्टेप 3 काटे हुये ब्रेड के गोलों को फिर से उसी पैन पर रखें और सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेंक लें।