{#What's app} व्हाट्सएप का नया फीचर डार्क mode, लेकिन अभी आप इसे इस्तेमाल नहीं कर सकते अधिक जानकारी के लिए पूरा पोस्ट पढ़ें
व्हाट्सएप ने अपने बीटा वर्जन को अपडेट किया है और वॉट्सऐप के इस नए वर्जन 2.19.82 में एक कमाल के फीचर के बारे में पता चला है. इस वर्जन के टियर डाउन से पता चला है कि वॉट्सऐप ने एंड्रॉयड के लिए डार्क मोड फीचर पर काम करना शुरू कर दिया है.डार्क मोड को लेकर कई लीक्स सामने आते रहे हैं और अब लेटेस्ट अपडेट में डार्क मोड का फर्स्ट लुक दिखा है और ऐसा माना जा रहा है कि इसे जल्द ही रोलआउट किया जा सकता हैl वॉट्सऐप के अपडेट्स के बारे में हमेशा जानकारी देने वाली WABetaInfo ने पाया कि लेटेस्ट 2.19.82 अपडेट में डार्क मोड से जुड़े कोड्स शामिल किए गए हैं. इसको लेकर WABetaInfo ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है और कहा है कि वॉट्सऐप ने डार्क मोड को केवल सेटिंग में लागू किया है. ऐसा उन्होंने इसलिए किया जिससे वे डार्क मोड के कम्पैटिबिलिटी को चेक कर सकें. अगर स्क्रीनशॉट में ऐप के अकाउंट सेटिंग्स, नोटिफिकेशन सेटिंग्स, डेटा और स्टोरेज सेटिंग्स और चैट सेटिंग्स और अकाउंट सेटिंग्स में भी नया डार्क मोड देखने को मिल रहा है. इसके अलावा WABetaInfo ने ट्वीट कर इस बात की भी जानकारी दी कि एंड्रॉयड पर डार्क मोड OLE