Protein-Rich Diet: ( protein diet veg ) बैंगन के भर्ते में सोया कीमा मिलाकर सब्जी को बनाएँ प्रोटीन और स्वाद से भरपूर (Recipe Inside)
High Prtein Diet: यूएसडीए के आंकड़ों के अनुसार, 100 ग्राम कच्ची सोया बीन्स (Soy Beans) में 36 ग्राम प्रोटीन होता है. सोया को नियमित बैंगन भर्ता (Baingan Bharta) में शामिल करने से न केवल पकवान स्वादिष्ट बनेंगे, बल्कि प्रोटीन (Prtein) से भी भरपूर भी होंगे.

सोया (Soy) न केवल प्रोटीन (Protein) से भरपूर होता है, बल्कि इसे एक स्वस्थ फल भी माना जाता है. यूएसडीए के आंकड़ों के अनुसार, 100 ग्राम कच्ची सोया बीन्स में 36 ग्राम प्रोटीन होता है. बैंगन में पहले से एंटीऑक्सिडेंट के साथ-साथ पोटेशियम, फोलेट, मैग्नीशियम, बीटा-कैरोटीन और फाइबर की एक लाभदायक मात्रा होती है. सोया को नियमित बैंगन भर्ता में शामिल करने से न केवल पकवान स्वादिष्ट बनेगा, बल्कि प्रोटीन में भी समृद्ध होगा और पोषक तत्वों से भरपूर होगा.
Comments
Post a Comment