Homeopathy in Hindi : होम्योपैथी दवाएं लेने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
-
यदि आप होम्योपैथी दवाओं के सेवन
में जरा सी भी लापरवाही बरतते हैं, तो आपकी सेहत पर कोई भी पॉजिटिव असर नहीं पड़ेगा। बेहतर होगा कि होमेयोपैथी दवाओं के सेवन से पहले जाने लें ये कुछ जरूरी बातें...
1 यदि आप होम्योपैथिक दवाओं का सेवन करते हैं, तो दवा लेने के बाद शीशी के ढक्कन को खुला ना छोड़ें। इन्हें धूप में या किसी भी गर्म जगह पर ना रखें। गर्म जगह पर रखने से इन दवाओं में मौजूद लिक्विड सूख सकता है और सिर्फ चीनी बच जाती है। ध्यान रहे कि लिक्विड ही इसका मुख्य पार्ट है, जो किसी भी रोग के प्रति असर दिखाती है।
2 होम्योपैथिक दवाएं लेने से पहले और बाद में नशा ना करें। नशे में मौजूद कैफीन शरीर में इन दवाओं के असर को बेअसर कर देती है।
3 होम्योपैथिक दवाओं को ढक्कन में डालकर ही मुंह में डालें। हाथ या चम्मच में लेने से इन दवाओं पर लगा लिक्विड हाथ या चम्मच में लग जाता है। इससे दवा का असर अधिक नहीं होगा।
4 जब आप होम्योपैथिक दवाएं लें, तो कम से कम 15 मिनट तक कुछ खाएं-पिएं नहीं। जूस पिएं पर अधिक चाय-कॉफी (Tea) पीने से भी बचें।
सेबी सहारा के 1200 करोड़ रूपये की संप्ति बेचेगा , सेबी सहारा इण्डिया रियलस्टेट लि० की 10 संपत्ति को बेचेगा जिसकी कीमत करीब 1200 करोड़ रूपये बतायी जा रही है₹₹₹₹
Comments
Post a Comment