Homeopathy in Hindi : होम्योपैथी दवाएं लेने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

यदि आप होम्योपैथी दवाओं के सेवन

में जरा सी भी लापरवाही बरतते हैं, तो आपकी सेहत पर कोई भी पॉजिटिव असर नहीं पड़ेगा। बेहतर होगा कि होमेयोपैथी दवाओं के सेवन से पहले जाने लें ये कुछ जरूरी बातें... 


 
 1  यदि आप होम्योपैथिक दवाओं का सेवन करते हैं, तो दवा लेने के बाद शीशी के ढक्कन को खुला ना छोड़ें। इन्हें धूप में या किसी भी गर्म जगह पर ना रखें। गर्म जगह पर रखने से इन दवाओं में मौजूद लिक्विड सूख सकता है और सिर्फ चीनी बच जाती है। ध्यान रहे कि लिक्विड ही इसका मुख्य पार्ट है, जो किसी भी रोग के प्रति असर दिखाती है।
2  होम्योपैथिक दवाएं लेने से पहले और बाद में नशा ना करें। नशे में मौजूद कैफीन शरीर में इन दवाओं के असर को बेअसर कर देती है।
3 होम्योपैथिक दवाओं को ढक्कन में डालकर ही मुंह में डालें। हाथ या चम्मच में लेने से इन दवाओं पर लगा लिक्विड हाथ या चम्मच में लग जाता है। इससे दवा का असर अधिक नहीं होगा।
4 जब आप होम्योपैथिक दवाएं लें, तो कम से कम 15 मिनट तक कुछ खाएं-पिएं नहीं। जूस पिएं पर अधिक चाय-कॉफी (Tea) पीने से भी बचें।




 




Comments

Popular posts from this blog

Auction of sahara

वन नेशन 1 २ाशन कार्ड के बारे में सब कुछ जाने I और इसके लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होगी