About jack ma in hindi( inspirational story)

जैक मा का जन्म 10 सितंबर 1964 को चीन के हांगसू में हुआ था ।
   अलीबाबा कंपनी की पीछे इसके फाउंडर जैक मा का बहुत बड़ा हाथ है।जैक मा के लिए कामयाबी का सफर कभी आसान नही था लेकिन बुलंद हौसले के चलते आज उन्होंने इस मुकाम को हासिल कर लिया है।जैक की कंपनी मे आज 34,985 कर्मचारी काम करते हैं।और वो 1300 अरब रू की संपत्ति के मालिक हैं।जैक मा की इस कामयाबी का सफर कैसा रहा आइए जानते हैंा
(  5 वी क्लास में 2 बार फेल ) जैक 5वी क्लास में 2 बार और 8 वी क्लास तक तीन बार फेल हुए थे। उन्हे अमेरिका की हावर्ड यूनिविर्सटी में एड़मिशन देने से करीब 10 बार मना कर दिया गया । इतना ही नही ब्लकि, 30 नौकरियों मे रिजेक्ट किए जा चुके थे।उन्हें एक समय के०एफ०सी में भी नौकरी नहीं मिल पाई थी, लेकिन आज उनकी कंपनी का नेट इनकम 25,166 करोड़ रूपये तक पहुँच गई है।

Comments

Popular posts from this blog

वन नेशन 1 २ाशन कार्ड के बारे में सब कुछ जाने I और इसके लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होगी

Amazon sale 2020

Another defaulter of india